सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बड़ी घटना को अंजाम देने के उदेश्य से एकत्रित हुए 13 अपराधियों को मोतिहारी एस पी नविन चन्द्र झा के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के पास से पांच देशी कट्टा, 5 कारतूस, 2 किलोग्राम मादक पदार्थ एवं लूट के 11 मोटरसाइकिल, 1 मोबाइल और 1 फोनटैब बरामद हुआ है.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों मे 11 लूट की वारदातों की संलिप्तता पाई गई है. सभी गिरफ्तार अपराधी पूर्वी चम्पारण जिले के ही रहने वाले हैं जो एक अपनी नई संगठन को बनाकर जिले में अपनी दहशत बना कर छोटी बड़ी घटना को अंजाम दिया करते थे. एस पी नविन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता में कहा की अपराधियों को पकड़ने वाले सभी पुलिस कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा.
मोतिहारी से दिव्यांशु सिंह की रिपोर्ट