मुजफ्फरपुर : कलयुगी बेटे ने शराब की ख़ातिर मां और अपनी बहन को घर से निकाला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : यूं तो कहने को बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून है और इसकी धज्जियां उड़ाये जाने की भी खबर कोई नई नहीं  है. अब एक ऐसा ही मामला शराब के नशेड़ी कलयुगी बेटे ने किया जिसने अपनी ही मां और अपनी बहन को घर से निकाल दिया, वो भी शराब की खातिर। मुजफ्फरपुर में एक मंदिर के ही बाहर पड़ी एक महिला अपनी लगभग 10 से 12 साल की बच्ची के साथ बिलख बिलख कर रो रही थी. खबर लिखे जाने तक महिला अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया गोलंबर स्थित दुर्गा मंदिर के बाहर अपनी बेटी के साथ जमीन पर पड़ी हुई थी. जिसे इसके कलयुगी बेटे ने घर से निकाल दिया है.

महिला का आरोप है कि इसके शराबी बेटे ने शराब के लिए पैसे नही देने पर उसे घर से निकाल दिया. पीड़ित महिला ने बताया कि पास के ही एक चांदनी चौक के पास ही एक झोपड़ी में रहती है, जहाँ शराब के लिए पैसे नही देने पर अपने बेटे ने ही अपनी माँ और बहन को घर से निकाल दिया. जिसके बाद बेसहारा दोनों ही माँ बेटी सड़क किनारे मंदिर के बाहर पड़ी रही और हद तो तब हो गई जब वहां कही से पुलिस के दो जवान आ गये जिन्होंने दोनों माँ बेटी को फटकार कर वहाँ से भी भगा दिया. जिसके बाद रोते बिलखते दोनों माँ बेटी वहाँ से चली गई. वही इस मामले में सबसे बड़ी बात यह सामने आती है कि बिहार के सुशासन सरकार में एक ओर शराबबंदी का कानून लागू है वहीं इस तरह की लगातार हो रही घटना शराबबंदी कानून पर ही सवाल उठा रही है।

सिटी पोस्ट लाइव विशाल कुमार की रिपोर्ट

Share This Article