मधेपुरा में गैस सिलिंडर फटने से दो बच्चों समेत माँ की मौत

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: बिहार के मधेपुरा से एक भयावह घटना सामने आई है| गैस सिलेंडर फटने से घर में सो रहे दो मासूम बच्चों समेत माँ की जलने से मौत हो गयी| घटना देर रात मधेपुरा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर सात में हुई| माना जा रहा है कि गैस सिलिंडर लीक करने की वजह से यह घटना हुई है | स्थानीय लोगों के मुताबिक़ घटना के वक्त महिला और उसके दोनों बच्चों के अलावा घर में कोई और मौजूद नहीं था| हालांकि फायर ब्रिगेड को इसकी सुचना दी गयी थी लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि गाड़ी के आने से पहले ही महिला समेत दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी.

ख़बरों के मुताबिक़ मृतक परिवार कुछ दिनों पहले ही लक्ष्मीनिया गम्हरिया से यहां आकर भाड़े का मकान लेकर रह रहे थे वहीँ मृतक के पति बिजली विभाग के ठेकेदार के पास काम करते थे इसलिए घटना के वक़्त वह घर में मौजूद नहीं थे|इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है वहीँ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है|

Share This Article