सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: कोडरमा मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचारिया निवासी 30 मुखलाल यादव की पत्नी 30 वर्षीय कौशल्या देवी ने रविवार देर रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार मुखलाल यादव तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत मडुआटांड में भाड़े के मकान पर रहता है। चार दिन पहले वो अपने गाँव गया हुआ था। परिजनों ने बताया कि कौशल्या देवी अपने घर पर बच्चों के साथ अकेले थे जहां वो खुद जहर खाकर अपने दो बच्चे 10 वर्षीय सतीश कुमार व 8 वर्षीय आशीष कुमार को भी जहर खिला दी। जब बच्चे रात करीब एक बजे पानी पानी चिल्लाने लगा तो पड़ोसियों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया। दरवाजा नही खुलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को खबर किया।
जहां सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को सदर अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों के द्वारा महिला व एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे बच्चे को रांची रिम्स रेफर कर दिया था। जहां दूसरे बच्चे को रांची ले जाने के क्रम में रस्ते में मौत हो गई। पुलिस अभी आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। महिला के पिता मायके बेड़ो हजारीबाग जिले के मानपुर बरकट्ठा महादेव यादव ने बताया कि सुबह खबर मिलने पर हम लोग यहां पहुंचे मुझे किसी के उपर शक नही हैं। वहीं सोमवार को सदर अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा सभी शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया हैं।