सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मोस्ट वांटेड मिट्ठू यादव को पुलिस ने दबोचा

City Post Live - Desk

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मोस्ट वांटेड मिट्ठू यादव को पुलिस ने दबोचा

सिटी पोस्ट लाइव : आज सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। एएसआई शम्भू यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने रहुआ नहर के समीप खदेड़कर मिट्ठू यादव को गिरफ्तार कर लिया। 22 वर्षीय मिट्ठू यादव खासकर के बात-बात में गोली चलाने का शौकीन है और उसपर कई बड़े मामले जिले के विभिन्य थाने में दर्ज हैं। मिट्ठू की गिरफ्तारी के समय उसके कुछ दोस्त भी उसके साथ थे लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। मिट्ठू के पास बड़े हथियार होने की भी सूचना थी लेकिन उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। मिट्ठू की गिरफ्तारी से कई इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।

सदर थानाध्यक्ष आर.के.सिंह ने बताया के वे अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेंगे। पूरा पुलिस महकमा अपराध नियंत्रण को लेकर दृढ़ संकल्पित है। जहां दिन और रात पुलिस की गस्ती वाहन और बाईक के द्वारा की जा रही है वहीं पैदल गस्ती भी की जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि जिले और अपने थाना क्षेत्र के अपराधियों की उन्होंने लिस्ट बना रखी है ।लगातार इन अपराधियों को दबोचने के लिए रेड किये जा रहे हैं। दो महीने के भीतर कई अपराधियों को सलाखों के भीतर भेजा जा चुका है। बासुकी पांडेय,बौआ यादव,रोहित झा, कौशल रॉय जैसे कई नामधारी अपराधी को जेल भेजा गया है। यानि पुलिस अपराध के खिलाफ मुहिम चला रही है।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

Share This Article