मोस्ट वांटेड बासुकी पाण्डेय चढ़ा पुलिस के हत्थे, लोडेड पिस्तौल सहित 6 कारतूस बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, सहरसा : सहरसा सदर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. गुप्त सूचना पर सदर थाने की पुलिस ने झपरा टोला पोखर के पास घेराबंदी कर के मोस्ट वांटेड अपराधी बासुकी पाण्डेय को दबोच लिया है. गिरफ्त में आये अपराधी की कमर से लोडेड पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बताते चलें कि इस अपराधी के भय से पूरा इलाका कांपता था. इस पर आधे दर्जन से ज्यादा संगीन मामले सिर्फ सदर थाने में दर्ज हैं. इस अपराधी की तलाश पुलिस को लम्बे समय से था. जानकारी अनुसार प्रभारी थानाध्यक्ष पवन पासवान को बासुकी पांडेय के ठिकाने की गुप्त सुचना मिली थी. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने टीम गठित कर ठिकाने पर छापेमारी की.प्रभारी थानाध्यक्ष पवन पासवान ने अपने बयान में कहा कि इस अपराधी को गिरफ्त में लेने से अपराध में भारी कमी आएगी. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया की बासुकी के साथ कुछ और भी अपराधी थे, जो पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए. उन सभी अपराधियों के पास भी हथियार थे. फ़िलहाल पुलिस गिरफ्त में आये अपराधी के बयान पर अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी कर रही है. ताकि भागे हुए अपराधी गिरफ्त में आ सके. बता दें मोस्ट वांटेड बासुकी के पकड़ में आने से कई और आपराधिक वारदात के खुलासे होने की संभावना है.
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट