सिटी पोस्ट लाइव : ज़िले में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े की भी घटना को अंजाम देने में गुरेज़ नहीं करते हैं. मुख्यालय बिहार शरीफ़ के इमादपुर मोहल्ले से इस वक़्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. जहां बेख़ौफ़ नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर क़रीब साढ़े 5 लाख रुपए से ज़्यादा की लूट के घटना को अंजाम दिया है.
दो बाइक पर 5 अपराधी सवार थे. लूट के दरम्यान व्यवसाय और अपराधियों थोड़ी हाथापाई भी हुई और अपराधियों ने लूटकर भागते वक़्त धमकी दिया कि अगर शोरगुल किए तो गोली मार देंगे और फ़रार हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसाय ने थाने में आवेदन देकर सदर डीएसपी से मिलकर बताया कि वे दोनों भाई मो. शारिक एहसान और मो. आसू मोहल्ले के ही ई-रिक्शा पर चालक मो. मुमताज़ के साथ रामचंद्रपुर स्थित बाज़ार समिती जा रहे थे.
तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने सुनसान जगह पर रोककर घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि आज सुबह दोनों भाई मो. शारिक एहसान और मो. आशु अपने घर इमादपुर से बाजार समिति मंडी जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में इमादपुर पानी टंकी के समीप हथियार के दम पर 5 नकाबपोश बदमाशों ने घेर कर फल व्यवसाई से करीब साढ़े 5 लाख रुपए से ज़्यादा की लूट की. घटना के बाद पुलिस हरक़त में आई और जांच पड़ताल में जुट गई है.
नालंदा से मो. महमूद आलम