सिटी पोस्ट लाइव : दो थानेदारों के चक्कर में नप चुके मगध प्रक्षेत्र के के आईजी, एसएसपी और पूर्व डीएम के खिलाफ बिहार सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है.मगध प्रक्षेत्र के आईजी अमित लोढ़ा और गया के एसएसपी आदित्य (Gaya SSP Aditya Kumar) कुमार को एक साथ हटाए जाने के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आ गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने इन आला अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो भ्रष्ट्राचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति रखने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद SVU ने इन आलाधिकारियों के विरुद्ध जांच शुरू की है.
सूत्रों के मुताबिक इन आला अधिकारियों पर पूर्ण शराबबंदी लागू करने में सुस्त रवैया के अलावा कई और अनिमितता के आरोप हैं, जिसकी जांच SVU को करने का आदेश गृह विभाग की तरफ से करने को कहा गया है. इसके लिये SVU की दो टीम का गठन किया गया है. इन दोनों टीमों ने गया का दौरा कर लिया है. सूत्रों के अनुसार गया में अनुसंधान के क्रम में इन दोनों टीमों को गया कि तत्कालीन IG और तत्कालीन SSP आदित्य कुमार के खिलाफ कई साक्ष्य मिले हैं. जिसकी अब गहराई से जांच दल पड़ताल कर रही है.
यह जांच दल गया के तत्कालीन डीएम अभिषेक कुमार के ऊपर लगे आरोपों की भी गहराई के साथ जांच कर रहा है. आधिकारिक गलियारें से मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक कुमार पर लगे आरोप के मुताबिक गया में जिलाधिकारी रहते हुए अभिषेक कुमार ने भारी अनिमितता की है. बात चाहे आर्म्स लाइसेंस के आवंटन को लेकर करें या अन्य विभागीय कामों की, सभी मामलों में अभिषेक कुमार ने अपने पद का जमकर दुरुपयोग किया है इसकी जांच भी SVU कर रही है.
गया दौरे के दौरान SVU की टीम को इन आला अधिकारियों के खिलाफ मिले साक्ष्य के आधार पर जल्द ही SVU की टीम FIR कर सकती है और फिर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बस मुख्यमंत्री की तरफ से हरी झंडी मिलने का SVU को इंतजार है .जाानकारी के मुताबिक जैसे ही यह मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में आया था वैसे ही मुख्यमंत्री ने इस पर एक्शन लेने का आदेश गृह विभाग को दे दिया था. CM के आदेश मिलते ही गृह विभाग ने गया के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा और तत्कलीन एसएसपी आदित्य कुमार को मुख्यालय में अटैच कर लिया .पूर्व DM अभिषेक कुमार बुडको के MD के पद से हटाते हुए बिहार राज्य योजना पर्षद में बतौर परामर्शी बना दिया गया.