सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि मॉडल मोना राय की मौत हो गयी है. मॉडल मोना राय का इलाज आईजीआईएमएस में चल रहा था जिसके बाद आज उनकी मौत हो गयी है. बता दें कि, 12 अक्टूबर की रात अपराधियों ने मॉडल मोना राय को पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी बसंत कॉलोनी में गोली मारी थी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, अब उनकी मौत हो गयी है.
मॉडल मोना राय की मौत के बाद पुलिस के होश उड़ गए हैं. अब तक इस मामले में ना ही कोई कार्रवाई हुई थी और ना ही कोई सबूत मिले थे, जिसके बाद पुलिस अब गंभीर हो गयी है. हालांकि, यह भी कयास लगाये जा रहे थे कि मॉडल मोना राय की तबियत में यदि कोई सुधार होता है तो उनसे कोई पक्के सबूत मिल जाते लेकिन, उनकी मौत के बाद कई सारे राज़ उन्हें के साथ चले गए.
यह भी बता दें कि, मॉडल मोना राय को उस वक्त गोली मारी गई थी, जब वह अपनी 12 साल की बेटी के साथ पटना के राम नगरी इलाके मे दुर्गा पूजा का मेला देखने निकली थी. मॉडल मोना राय 2020 में मिसेज बिहार की प्रतिभागी भी रहीं हैं. लेकिन, अब मॉडल मोना राय की मौत के बाद पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गयी है कि वे इस मामले का खुलासा कैसे करते हैं. फिलहाल, इस मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है.