जय श्रीराम का नारा लगाने पर मिशनरी स्कूल ने छात्रों का किया निलंबित
सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के बेल्डीह चर्च स्कूल पढ़ने वाले कुछ छात्रों को जय श्रीराम का नारा लगाने के कारण सात दिनों के लिए उन्हें स्कूल से निलंबित कर दिया गया। इस मामले को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया । निलंबन के विरोध में धिर्मंक संगठनों के सैकड़ों युवाओं ने स्क्ूल और जिला कार्यालय के निकट विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे संगठनों की ओर से कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं हुई, तो स्कूल के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक ने जांच कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।