चचेरे मामा ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, शादी की बात पर तेजाब फेंका
सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों बिहार में लगातार नाबालिगों के साथ यौन शोषण की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस तरह की वारदात को अंजाम या तो घर के सदस्य देते हैं या जान-पहचान के लोग. ऐसा ही एक और ताजा मामला मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थानाक्षेत्र के मिलकाना टोला गांव की है. जहां एक चचेरे मामा ने पहले अपनी नाबालिग भांजी को अपने प्यार के जाल में फंसाया, उससे शादी करने का वादा किया और फिर उसकी इज्जत के साथ खेला. जब उसका वहसी मन लड़की से भर गया तो उसने मारपीट करने के बाद तेजाब से चेहरा और शारीर जला दिया. जानकारी अनुसार शादी का झांसा देकर चचेरा मामा चार महीने से शारीरिक संबंध बना रहा था. संबंध बनाने के वक्त शादी की बात सुनकर ही वह भड़क जाता था. एक दिन छात्रा सो रही थी तो वह उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ जबरन संबंध बनाया. जब छात्रा ने शादी की बात की तो उसके चेहरे पर तेजाब फेंक कर भाग गया.
घटना शनिवार की सुबह करीब दो बजे की है. आरोपी की पहचान रिश्ते के एक युवक (चचेरे मामा) मुफस्सिल थाना के रूपडीह निवासी नीतीश कुमार दास के रूप में की गई है. इस सिलसिले में पीड़िता ने सदर अस्पताल स्थित पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वह अपनी चार बहनों के साथ घर में सो रही थी. इसी बीच चाचा का साला नीतीश कमरे में दाखिल हुआ. वह मेरे साथ पहले दो-तीन बार शारीरिक संबंध बना चुका है. उसने फिर मेरे साथ जबरन संबंध बनाया. जब मैंने कहा शादी कब करोगे तो उसने मेरे ऊपर तेजाब फेंक दिया. जिसमें मेरे साथ मेरी चार बहने भी आंशिक रूप से जख्मी हो गईं. घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके से शराब की एक बोतल जब्त की है, जिसमें तेजाब ले जाया गया था. वहीं आरोपित की खोज में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.