सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि भोजपुर में एक बालू कंपनी के कर्मचारियों पर बदमाशों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें 5 लोग जख्मी हो गए. जिसके बाद सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में दाखिल कराया गया. घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा बैरियर के समीप गुरुवार की रात की है.
जानकारी के मुताबिक भोजपुर में बालू से जुड़ी ब्रॉडसन कंपनी के कर्मचारियों पर बदमाशों ने गुरुवार की रात को हमला बोलकर जमकर पथराव और फायरिंग की. घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा बैरियर के समीप की है. हालांकि अभी तक हमले का कारण कुछ पता नहीं चल पाया है। जख्मी युवक का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।