नालंदा : मछली विवाद में बदमाशों ने युवक को ज़िंदा जलाया, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां मछली मारने के विवाद में बदमाशों ने एक दलित युवक को जिंदा जलाकर मार डाला. घटना नगर थाना क्षेत्र के पोसंडा के मुसहरी टोला का है. दरअसल, हिलसा थाना क्षेत्र के पोसंडा मुसहरी टोला निवासी संदीप कुमार उर्फ कारा मांझी और संतोष मांझी के बीच रविवार को मछली मारने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद संदीप कुमार उर्फ कारा मांझी अपने भुसनुमा घर में अकेले सो रहा था, तभी मौका पाकर संतोष मांझी ने आज अहले सुबह उसके घर में घुसा और हाथ पैर बांधकर किरोसिन छिड़क जिंदा जलाकर मार डाला.

इस दौरान घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया उसके बाद घर मे लगी आग पर काबू पाया. लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. जहां आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. फ़िलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ़ सदर अस्पताल भेज मामले की तफ्तीश में जुट गई है. गौरतलब है कि मामूली विवाद में जिंदा जलाकर हत्या करने की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

Share This Article