बेगूसराय : उत्पाद विभाग ने देशी शराब बनाने वाली एक मिनी फैक्ट्री का किया खुलासा

City Post Live - Desk

बेगूसराय : उत्पाद विभाग ने देशी शराब बनाने वाली एक मिनी फैक्ट्री का किया खुलासा

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में उत्पाद विभाग  ने देशी  शराब बनाने वाली एक मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया। मामला नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला की है. उत्पाद विभाग की टीम को  सूचना मिल रही थी कि गाछी टोला निवासी मनोज पासवान के घर में अवैध तरीके से देशी  शराब बना कर बेचता है. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की जहां देशी शराब और पंचिंग मशीन, झारखंड का रैपर बरामद किया है. हालांकि इस दौरान धंधेबाज मौके से भागने में सफल रहे. उत्पाद निरीक्षक शंकर सिंह ने बताया कि मनोज पासवान पूर्व में भी शराब के अवैध कारोबार की वजह से जेल जा चुका है.

इतना ही नहीं लगातार ऐसी सूचना मिल रही थी कि मनोज पासवान के द्वारा फिर से शराब का कारोबार किया जा रहा है. लेकिन उत्पाद विभाग ने उक्त स्थान से 160 पाउच बना हुआ देशी शराब, कच्चा स्प्रिट, झारखंड का लेबल लगा हुआ सैकड़ों की संख्या में प्लास्टिक का पाउच, पंचिंग मशीन सहित अन्य उपकरण भी बरामद की  है. उत्पाद विभाग कारोबारियों पर कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन जिस तरह से जिले में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है वह कहीं ना कहीं पूर्ण शराबबंदी पर सवाल खड़ा कर रही है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article