अवैध बालू खनन मामले में खान एवं भूतत्व विभाग के उप निदेशक के तीन ठिकानों पर रेड

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बालू के अवैध खनन मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है. EOU ने खान एवं भूतत्व विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के तीन ठिकानें पर छापेमारी की है. जिन तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई है उसमें सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा का पटना स्थित किराए के मकान न्यू सचिवालय स्थित उनका कार्यलय और औरंगाबाद स्थित पैतृक आवास है. सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. सुरेंद्र ने अपनी आय से 68.32% अधिक की संपत्ति अर्जित कर रखी है जिसका कुल आय 89 लाख 88 हजार रुपये बताया जा रहा है. कार्रवाई करने से पूर्व EOU ने सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के विरुद्ध आर्थिक अपराध थाना में IPC की धारा 13(2) और 13 (1)(b) भ्रष्ट्राचार निषेध अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर बीते 17 तारीख को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. आज उनके तीन ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. इनमें औरंगाबाद स्थित पैतृक गांव योद्धा बिगहा, पटना के रूपसपुर इलाके में स्थित वेद नगर मोहल्ले के किराए के मकान में यहां उनका परिवार रहता है तथा पटना के विकास भवन सचिवालय स्थित कार्यालय में छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि बालू के अवैध खनन के मामले में पहले से ही दो IPS अधिकारी और दो डीएसपी फंस चुके हैं.उनके खिलाफ जांच चल रही है. इन सभी पुलिस अधिकारियों पर बालू माफियाओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगा है.

Share This Article