रांची के चुटिया में बंद घर का दरवाजा जलाकर लाखों की चोरी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के गनपत नगर चुटिया में एक घर में चोरों ने नगदी सहित लाखों रूपये के जेवरात की चोरी कर ली। घटना रविवार रात की है। जानकारी के अनुसार गनपत नगर चुटिया में किराये के मकान में रहने वाले एसके मिश्रा अपने घर में ताला मारकर बाहर गये हुए थे। सोमवार की सुबह जब वह घर पहुंचे, तो देखा कि उनके घर का दरवाजा जला हुआ है। उनके घर का दरवाजा जलाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने उनके घर में रखे अलमीरा को तोडकर उसमें रखी नगदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली। एसके मिश्रा ने तत्काल इसकी सूचना अपने पड़ोसी अधिवक्ता अजय कुमार तिवारी को दी। इसके बाद उन्होंने लोअर बाजार पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर वास्तुस्थिति का जायजा लिया। एस के मिश्रा ने बताया कि चोरों ने उनके घर से नगदी सहित चार से पांच लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।