हथियार की नोंक पर लाखों की लूट, एक जख्मी

City Post Live - Desk

हथियार की नोंक पर लाखों की लूट, एक जख्मी

सिटी पोस्ट लाइवः मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों के खौफ के सामने खाकी की हनक पूरी तरह से कम हो गयी है। आज बेखौफ बदमाशों ने हथियार से लैस होकर एक्सिस बैंक में ना केवल बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया बल्कि लूट को रोकने कोशिश करने पर, अपराधियों ने गार्ड को मार कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। वैसे गोली के छर्रे से बैंक का एक स्टाफ भी घायल हुआ है ।पुलिस मौके पर पहुँचकर, तफ्तीश में जुट चुकी है।

इधर लूट की रकम का अभी तक आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है लेकिन मिल रही जानकारी के मुताबिक 15 लाख से अधिक की लूट हुई है। घटना को दोपहर बाद की करीब बाईक सवार 5 लुटरों ने अंजाम दिया है। इस लूट के दौरान अपराधियों ने गार्ड को गोली मारकर,उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया ।

इसके अलावे एक बैंक कर्मी को भी गोली का छर्रा लगा,जिससे वे घायल हो गए हैं। दोनों जख्मियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी और सिटी एसपी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं ।अभी पुलिस अधिकारी किसी भी तरह के बयान देने से बचते रहे ।इस घटना ने एक बार फिर से यह जाहिर कर दिया है कि अपराधियों को किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने में,कोई हिचक और भय नहीं है ।

सिटी पोस्ट लाइव के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की खास रिपोर्ट

Share This Article