सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को वाहन तलाशी अभियान के दौरान एक ट्रक से करोड़ो कछुए बरामद किए. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गोपालगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी नरेश पासवान ने बताया कि, ‘उत्तर प्रदेश-बिहार की सीमा पर बलथरी क्षेत्र में सोमवार की सुबह वाहनों का तलाशी अभियान चलाया जा रहा था.
इसी दौरान शक के आधार पर एक ट्रक की सघन तलाशी ली गई, जिसमें आलू की आड़ में भारी संख्या में कछुए बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि बरामद किए गए कछुओं की कुल संख्या 1946 है, जिसमें से 261 कछुओं की मौत हो गई है. मृत पाए गए सभी कछुओं को मिट्टी में दफन कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. साथ ही बाकी कछुओं को वन विभाग को सौंपा दिया जाएगा जो इन्हें गंडक नदी में छोड़ देगी.
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान कोलकाता के 24 परगना क्षेत्र के बनगांव गांव निवासी विधान बैरागी और रंजीत कुमार के रूप में की गई है. पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि उक्त सभी कछुए उत्तर प्रदेश के लखनऊ से तस्करी कर पश्चिम बंगाल के कोलकाता ले जाए जा रहे थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद कछुओं की कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने बरामद कछुओं को वन विभाग के पदाधिकारियों को सौंप दिया है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.