प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में मौत

City Post Live

प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में मौत

सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के सिरैय पंचायत के सरैयाटांड ग्राम निवासी दुर्गा महतो के पुत्र छत्रधारी महतो (30) की तीन नवंबर को सऊदी के जिजान में सड़क दुर्घटना में मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं। पति का शव को सऊदी अरब से मंगाने व उचित मुआवजा को लेकर पत्नी सुनिता देवी ने गुहार लगाई है। छत्रधारी महतो दो साल पूर्व कमाने के लिए सऊदी अरब गए थे, वहां सऊदी की रहेशी कंपनी में कार्यरत थे। रविवार सुबह कार्यस्थल पर जाने के दौरान वाहन का ब्रेक फेल हो जाने से वाहन घाटी में पलट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान तीन घंटे बाद उसकी मौत हो गई।

Share This Article