अधेड़ उम्र वाले ने किया नाबालिक से शादी, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के बिरित गांव में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की से शादी किए जाने का मामला सामने में आया है. मामले की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए चाइल्डलाइन ने स्थानीय थाना के सहयोग से 45 वर्षीय दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बरामद नाबालिक लड़की को आगे की कार्रवाई के लिए चाइल्डलाइन टीम अपने साथ ले गयी. इस संबंध में चाइल्डलाइन मधुबनी सब सेंटर जयनगर की टीम मेंबर सविता देवी ने प्राथमिकी के लिए स्थानीय थाना को आवेदन दी.

दिए गए आवेदन के मुताबिक, आरोपी पुरूष सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहरबा गांव निवासी रामभजन साह का पुत्र हरिशंकर साह (45 वर्ष) है. वह मधवापुर के बिरित में मुन्ना मिश्र के मकान में किराए पर रहकर यहां घुम-घुमकर कपड़े बेचने का काम करता था. आरोपी ने बीते 7 मई को मटिहानी गांव के एक व्यक्ति की 13 वर्षीय पुत्री के साथ शादी कर लिया जबकि वो पहले से ही शादीशुदा था. उसके चार बच्चे भी हैं, फिर भी एक नाबालिक बच्ची के साथ शादी करके एक किराए के मकान में रहता था.

चाइल्डलाइन को टोल फ्री नंबर 1098 पर नाबालिक बच्ची के साथ काफी उम्रदराज व्यक्ति के विवाह होने के संबंध में सूचना मिली. जिसके बाद चाइल्डलाइन की टीम मधवापुर पहुंची और फिर थाना के सहयोग से छापेमारी कर सूचित स्थल से दोनों को बरामद कर लिया. इस संबंध में मधवापुर के प्रभारी थानाध्यक्ष उग्रसेन पासवान ने बताया कि, चाइल्डलाइन की सूचना पर टीम के साथ लड़का-लड़की को बरामद किया गया है. लड़की को चाइल्डलाइन मधुबनी को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं तत्काल लड़के को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. मामले की जांच की जा रही है जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी. नाबालिक वहीं, सामने आयी है कि बच्ची के परिजनों ने रजामंदी से शादी करवा दिया है.

बता दें कि, लड़की काफी गरीब परिवार से है जो दाने-दाने को मोहताज थी. लड़की के पिता का एक वर्ष पूर्व ही निधन हो गया था और वो तीन बहन है. लड़की की विधवा मां मजदूरी कर बच्चों का भरण-पोषण करती है. वहीं जब चाइल्डलाइन के कर्मचारियों के द्वारा नाबालिक बच्ची के परिजनों को कागज़ात जमा करने को कहा है. लड़की की मां का कहना है कि, उसकी लड़की बालिक है और उसका सक्षम कागजात उसके पास था जो घर क्षतिग्रस्त होकर गिर जाने के कारण नष्ट हो गया है. वो जल्द उसके उम्र के कागजात चाइल्डलाइन के समक्ष प्रस्तुत कर देगी.

                                                                                        मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट

Share This Article