मेदिनीनगर : छापेमारी अभियान में 15 लीटर अवैध शराब बरामद, प्राथमिकी दर्ज

City Post Live

मेदिनीनगर : छापेमारी अभियान में 15 लीटर अवैध शराब बरामद, प्राथमिकी दर्ज

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : मेदिनीनगर में अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद निरीक्षक सौरभ तिवारी के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। डालटनगंज रेलवे स्टेशन तथा रेलवे कॉलोनी परिसर में भी अभियान चलाकर 15 लीटर अवैध देसी (चुलाई) शराब बरामद की गई तथा एक अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके अलावा सतबरवा स्थित कंचन, बबलु गुप्ता आदि लाइन होटलों में छापेमारी की गई। हालांकि वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ। उत्पाद निरीक्षक सौरक्ष तिवारी ने सभी होटल संचालकों को चेतावनी दी की होटल परिसर में शराब की बिक्री और शराब पीना प्रतिबंधित है। इसलिए होटल में किसी को भी पीने की अनुमति नहीं है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त पलामू डॉ. शातनु कुमार अग्रहरि के निदेश पर पुलिस अधीक्षक और उत्पाद अधीक्षक ने छापेमारी दल गठित की है। अवैध शराब के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक उत्पाद पुरूषोतम कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सहित उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृह रक्षक शामिल थे।

Share This Article