मेयर हत्याकांड : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चिराग, सीएम नीतीश पर कसा तंज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों अपनी आशीर्वाद यात्रा को लेकर कई जिलों में पहुंच रहे हैं. वे लगातार जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इस बीच वे कटिहार के मेयर महापौर शिवराज पासवान की हत्या के बाद उनके परिवार वालों से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि, इस परिवार से मेरे निजी रिश्ते हैं. ये घटना काफी दुखद और दिल को दहला देने वाली है.

वहीं, इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा तंज भी कसा. इस दौरान उन्होंने कहा कि, सीएम को इस परिवार के पास आकर सुधि लेने की जरूरत है और इसके लिए मैं उनको आमंत्रण देता हूं. बता दें कि, मेयर के परिवार से केवल चिराग पासवान ही नहीं बल्कि पारस गुट के प्रिंस राज भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे. वहीं, दोनों गुट के नेताओं ने इस मामले में जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने कार्रवाई की मांग भी की है.

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की अज्ञात अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियों की बौझार कर दी गयी थी. जिसके बाद शिवराज पासवान की मौत हो गयी थी. वहीं, इस घटना के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए थे. वहीं, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भी काफी गुस्से में थे.

Share This Article