मथुरा: तेल माफिया सुजीत प्रधान की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, मथुरा: जनपद की थाना हाईवे पुलिस ने शनिवार शाम को तेल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी करोड़ों की संपत्ति की कुर्क की है। तेल माफिया के खिलाफ पहले से विभिन्न धाराओं में चार मुकदमे पंजीकृत हैं। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सम्पत्ति कुर्क का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी तथा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार थाना हाईवे के नेतृत्व में थाना हाईवे पुलिस ने शनिवार शाम तेल माफिया सुजीत प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुर्क की।
पुलिस के अनुसार सुजीत प्रधान पुत्र रघुवीर सिंह निवासी पालीखेड़ा थाना हाईवे जनपद मथुरा द्वारा वर्ष 2017 से अपराध में संलिप्त रहकर अवैध रूप से करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित की गयी। अभियुक्त द्वारा किए गए अपराधों के चलते उसकी आर्थिक स्थिति में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है जबकि उसकी आय का कोई ठोस ज्ञात स्रोत नहीं था। अभियुक्त सुजीत द्वारा ज्ञात/अज्ञात अपराध से पिछले कई वर्षों में अपने व अपने भाई के नाम अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी। अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क करने के लिए पुलिस ने जिलाधिकारी मथुरा को रिपोर्ट भेजी थी। डीएम नवनीत चहल द्वारा 28 मई को संपत्तियों को कुर्क किये जाने का आदेश पारित कर दिया गया। पुलिस ने आदेश के पालन करते हुए अभियुक्त सुजीत प्रधान करीब 5 करोड़ 30 लाख 87 हजार रुपये की सम्पत्ति कुर्क की।
कुर्क की गई संपत्ति में वर्ष 2013 में 03 जून को सुजीत प्रधान ने अपने व अपने भाई अभिजीत के नाम गांव नौगांव में करीब 2 करोड़ 40 लाख 13 हजार 500 रुपये कीमत की अकृषि भूमि, वर्ष 2013 में ही 12 अगस्त को अपने व अपने भाई अभिजीत के नाम खरीदी करीब 2 करोड़ 40 लाख 13 हजार 500 रुपये की अकृषि भूमि, वर्ष 2015 में एक जनवरी को अपने नाम से गांव पाली खेड़ा में करीब 50 लाख 60 हजार रुपये की एक कृषि भूमि शामिल है।
Share This Article