सिटी पोस्ट लाइव : जहरीली शराब कांड (Chhapra Hooch Tragedy के मास्टरमाइंड (Poisonous Liquor Case Mastermind) को दिल्ली में पुलिस ने धर दबोचा है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने मास्टरमाइंड राम बाबू (35) को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया है. बिहार पुलिस मास्टरमाइंड को लेने दिल्ली जा रही है.गौरतलब है कि मास्टरमाइंड राम बाबू पर होमियोपैथिक दवा से शराब बनाने का आरोप है. इसी आरोपी ने शराब में केमिकल डालकर तैयार किया था. इसी जहरीली शराबका सेवन करने से बिहार के छपरा में 78 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी.
बिहार शराब कांड मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मास्टरमाइंड रामबाबू को गिरफ्तार करने के बाद उससे विस्तार से पूछताछ का रही है. इस आरोपी से जुड़े तमाम कनेक्शन को खंगाला जा रहा है. बिहार के अंदर इसके फैले नेटवर्क को समझा जा रहा है. मिली जानकरी के अनुसार इस मामले में जल्द ही कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है. ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार जल्द ही राम बाबू को बिहार लाया जायेगा. इससे गहराई से पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा कि इस खेल में कितने और कहा कहा के लोग शामिल है.
जहरीली शराब कांड को लेकर पूरे देश में चर्चा होने लगी थी कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद कैसे इतनी बड़ी घटना हो जाती है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में खुद संज्ञान भी लिया था.बिहार में जहरीली शराब कांड मामले के बाद बिहार पुलिस महकमें के साथ साथ सरकार पर भी कई सवाल खड़े हुए थे. शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी BJP ने सदन के बाहर से लेकर अंदर तक जमकर बबाल काटा था. सरकार से मृतक के परिजनो को मुआवजा देने की मांग भी की थी. सत्ता रूढ़ दल के साथी भाकपा माले CPI CPIM समेत लेफ्ट के अन्य साथियों ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर मृतक के परिजनो को मुआवजा देने की मांग की थी लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक शब्दों में कह दिया था की किसी भी हाल में शराब का सेवन करने से हुई लोगों की मौत मामले में सरकार मुआवजा नहीं देगी क्यूंकि प्रावधान ही नहीं है.