भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद, आरोपित गया जेल
सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है। एसपी मयूर पटेल ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अभिषेक कुमार को फोरलेन से 50 बोतल नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया। हजारीबाग दारू थाना क्षेत्र स्थित उसकी दुकाम में छापेमारी कर 12 पेटी और रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में लालजी हीरजी रोड स्थित एक थोक व्यवसायी रवि अग्रवाल के यहां छापेमारी की गई। वहां से 25 पेटी नशीली कफ सिरप बरामद की गई। इन लोगों के पास से किसी भी तरह के कोई कागजात या इस दवा से संबंधित बिल नहीं मिले।