पुलिस महकमे में भारी फेरबदल,18 IPS अधिकारियों का तबादला

City Post Live

पुलिस महकमे में भारी फेरबदल,18 IPS अधिकारियों का तबादला

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है. सबसे ख़ास बात ये है कि इस ट्रान्सफर पोस्टिंग के साथ पुलिस व्यवस्था में भी भारी फेरबदल किया गया है. जहाँ पहले डीआइजी नहीं होते थे वहां भी डीआइजी स्पतर के अधिकारियों की पोस्टटिंग की गई है. जहाँ आईजी पदस्थापित होते थे वहां अब डीआइजी नहीं होगें. जहाँ पर डीआइजी होगें वहां आईजी नहीं होगें.   राज्य सरकार ने 19 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. पटना के आईजी सुनील कुमार को हटा दिया गया है . मुख्यालय आईजी नैयर हसनैन खां को आईजी प्रोविजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.  पटना के जोनल आईजी सुनील कुमार को विशेष सचिव, गृह विभाग के स्पेशल ब्रांच में पोस्टिंग मिली है. पारसनाथ को विशेष सचिव गृह विभाग से अब पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र यानी गया आईजी बनाया गया है.संजय सिंह को पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन बिहार पटना से तबादला करते हुए पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र पटना बनाया गया है. विनोद कुमार 2 को प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भागलपुर से तबादला करते हुए पुलिस महानिरीक्षक पूर्णिया क्षेत्र बनाया गया है.

राजेश कुमार को पुलिस उप-महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र पटना से हटाते हुए  पुलिस उपमहानिरीक्षक बेगूसराय का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है. विनय कुमार पुलिस उप-महानिरीक्षक मगध रेंज को तबादला करते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक विशेष कार्यबल बिहार बनाया गया है. राजेश त्रिपाठी को पुलिस उप-महानिरीक्षक पूर्णिया से तबादला करते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक मानव बिहार पटना के पद पर स्थापित किया गया है. रविंद्र कुमार पुलिस उप-महानिरीक्षक क्षेत्र का तबादला करते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पद पर स्थापित किया गया है. पी कन्नन पदस्थापना को नई पोस्टिंग पुलिस उप-महानिरीक्षक सैन्य पुलिस पटना में मिली है.पटना के ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडे का ट्रांसफर कर दिया गया है उन्हें अब बिहार पुलिस अकादमी का सहायक निदेशक बनाया गया है राजगीर का उनकी जगह डी. अमरकेश को पटना यातायात  एसपी बनाया गया है.

गौरतलब है कि कानून व्यायवस्था को दुरुस्त करने के लिए पिछले कुछ दिनों से पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया जा रहा है.अबतक  चार सौ से ज्यादा दागी थानेदारों को हटा दिया गया है. वैसे तमाम पुलिसवालों की पहचान की जा रही है जो निक्कमे हैं और सरकार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहे हैं.

Share This Article