विवाहिता की ससुराल वालों ने कर दी हत्या, पति समेत तीन पर मामला दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कजलादाह गांव में सुल्ताना परवीन (22) की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार की देर रात शव को कब्जे में लेने के बाद मृतका की मां मीना फ्लोरा किस्कू के बयान पर दामाद अनवर अंसारी समेत तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। हत्या के बाद सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार कौवा महल की रहने वाली सुल्ताना की शादी एक साल पहले अनवर अंसारी के साथ हुई थी।
बुधवार की देर शाम परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि सुल्ताना ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव खाट पर पड़ा मिला। उसके सर के पीछे से खून बह रहा था और गले में हाथ का निशान था। छानबीन के दौरान ही अनवर अंसारी, उसकी मां फिरोजा बेबी और पिता काबुल अंसारी घर छोड़कर फरार हो गए। पति का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है। थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह हत्या है। जांच के बाद स्पष्ट हो गया कि महिला की हत्या की गई है। हत्या के बाद ससुराल के सभी लोग फरार हो गए। पति समेत तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश जारी है।