सिटी पोस्ट लाईव : सीवान में सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका और उसकी माँ को मारा चाकू. प्यार में लोग शायर हो जाते हैं. आपने यह तो सुना होगा, लेकिन प्यार में चाकुबाज़ हो जाते हैं, शायद ही कहीं सुना होगा. ऐसा ही कुछ हुआ है, बिहार के सीवान में जहाँ एक सरफिरे आशिक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका और उसकी माँ को चाकू मार दिया. इस घटना में शादीशुदा प्रेमिका गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे इलाज़ के लिए सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना आंदर बाजार के शांति नगर का है जहाँ रामचन्द्र मांझी की पुत्री पूजा की शादी सात महीने पहले तियाय गांव निवासी अजीत कुमार मांझी से हुई थी. शादी के बाद पूजा 20 दिन पहले अपने पति के साथ मायके आयी थी. बीती रात करीब 6 से 7 बजे के आसपास पूजा अपनी मां भगमनी देवी के साथ सोच करने गांव के बाहर जा रही थी. इसी दौरान उसके प्रेमी टुनटुन ने उसे चाकू मार दिया. वहीँ अपनी बेटी को बचाने के लिए गयी माँ को भी उसने चाक़ू मार घायल कर दिया, और मौके पर से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बायाँ पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी प्रेमी के गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.