नक्सलियों का मंसूबा विफल, पांच किलो का आईईडी बम बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सरायकेला पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। काठजोड़-माकुलाकोचा इलाके से सर्च ऑपरेशन के दौरान पांच किलों का आईईडी बम बरामद किया गया है। एसपी कार्तिक एस ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चांडिल थाना क्षेत्र के काठजोर-माकुलाकोचा के ईलाके में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी बम लगाया गया है। सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ 193 बटालियन डी कंपनी के साथ एक संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। सर्च के दौरान काठजोड़-माकुलाकोचा इलाके से पांच किलो का आईईडी बम बरामद किया गया। अभियान के दौरान बरामद बम को बम निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज कर दिया।