City Post Live
NEWS 24x7

माओवादियों ने 24 व 25 मार्च को बंद की घोषणा की

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: चार माओवादियों के मारे जाने के विरोध में 24 व 25 मार्च को माओवादियों ने दक्षिणी बिहार और पश्चिमी झारखंड को बंद करने की घोषणा की है। बिहार व झारखंड रीजनल कमिटी के भाकपा माओवादी ने पोस्टर जारी कर कहा है कि अमरेश,शिवपूजन,सीता और उदय की हत्या में शामिल पुलिस अधिकारी, एसपीओ और षडयंत्रकारी को आम जनता मार गिराये।

गौरतलब है कि विगत 16 मार्च को गया के डुमरिया में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुये मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये थे। मतक नक्सलियों में एक जोनल कमांडर और तीन सब जोनल कमांडर शामिल थे। झारखंड पुलिस ने दो माओवादी शिवपूजन व सीता भुईयां पर पांच लाख की इनाम घोषित की थी।

भाकपा माओवादियों द्वारा जारी की गई पोस्टर में कहा गया है कि चारों नक्सलियों की हत्या पुलिस मुठभेड़ में नही बल्कि फर्जी मुठभेड़ में सुनियोजित तरीके से की गई है। आम जनता,प्रगतिशील जनवादी शक्तियां, मानवधिकार आयोग इसकी जांच करे। इसके साथ ही जनता से 24 व 25 मार्च को समर्थन देकर बंद को सफल बनाने को कहा गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.