रिया के खिलाफ मिले कई अहम सबूत, लुकआउट नोटिस की तैयारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की मुंबई में जांच कर रही  बिहार पुलिस को बहुत तेजी से कामयाबी मिल रही है.रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं. रिया चक्रवर्ती फरार है. उसने एक दिन पहले एक 20 सेकंड का विडियो जारी कर अपने को निर्दोष बताया है.लेकिन सूत्रों के अनुसार  रिया के खिलाफ कई सबूत बिहार पुलिस को मिले हैं. रिया से पूछताछ जरूरी हो गई है. अब  बिहार पुलिस रिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी में हैं.

बिहार पुलिस कई दिनों से मुंबई पुलिस के सहयोग नहीं करने के बाद भी इस केस में कई लोगों से पूछताछ की है. इसके अलावे कई अहम सबूत जुटाई है.बताया जा रहा है कि फरार रिया किसी से मोबाइल पर बात नहीं कर रही है. उसको डर है कि कही बिहार पुलिस उसके लोकेशन पर पहुंच जाएगी और उसको गिरफ्तार कर सकती है. कई दिनों के बाद कल वीडियो जारी किया और फिर लापता हो गई है. बिहार पुलिस रिया के कई ठिकानों पर गई, लेकिन वह फरार मिली.

गुर्तलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने  पटना में रिया, उसके पिता,मां, भाई समेत आठ लोगों पर केस दर्ज कराया है. जिसके बाद बिहार पुलिस मामले की जांच कर रही है. रिया पर सुशांत के खाते से 15 करोड़ रूपए दूसरे खाता पर ट्रांसफर करने का भी आरोप है. इसके अलावे सुशांत का मोबाइल, लैपटॉप भी अपने पास रखी है.

Share This Article