तीन घंटे की पूछताछ में भी मंजू वर्मा ने नहीं खोला मुंह, ब्रजेश ठाकुर के रिश्तेदारों के 7 ठिकानों पर छापा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज शुक्रवार की सुबह से ही मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड की जांच कर रही सीबीआई की मुजफ्फरपुर में सात जगहों पर छापेमारी चल रही है. सीबीई की टीम एकसाथ पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पटना आवास और बेगूसराय में उनके ससुराल में भी छापा मरने पहुंची है. सुबह सात बजे से ही पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा से सीबीआई उनके पटना के सरकारी आवास पर पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार सीबीआई के आधा दर्जन अधिकारी एक साथ मंजू वर्मा से पूछताछ कर रहे हैं. कड़े कड़े सवाल पूछ रहे हैं. उनसे पूछ  रहे हैं कि इतना  बड़ा गड़बड़झाला चल रहा था फिर उन्हें कैसे इसकी जानकारी नहीं हुई? आपके पति चंद्रशेखर बालिका केंद्र क्यों जाते थे? उनके साथ ब्रजेश ठाकुर का क्या संबंध था? संबंध नहीं था तो उससे बात क्यों करते थे? आपके हिसाब से कौन इस कांड के लिए जिम्मेवार है?सूत्रों के अनुसार सीबीआई के किसी सवाल का मंजू वर्मा जबाब नहीं दे रही हैं. हर सवाल का उनका एक ही जबाब था- मेरे पति निर्दोष हैं. राजनीतिक शाजिश के तहत उनके पति को फंसाया गया है. सूत्रों के अनुसार मंजू वर्मा के पति पटना आवास पर मौजूद नहीं हैं. सीबीआई तीन घंटे की छापेमारी और पूछताछ के बाद लौट गई है. सीबीआई की टीम ने मंजू वर्मा के ससुराल बेगूसराय में भी उनके पति की खोज में छापा मारा है. लेकिन वहां भी पति चंद्रशेखर वर्मा नहीं मिले हैं. सूत्रों के अनुसार मंजू वर्मा ने सीबीआई को भरोसा दिलाया है कि उनके पति बहुत जल्द ही पूछताछ के लिए उपलब्ध हो जायेगें.गौरतलब है कि आज सुबह से ही सीबीआई ने मंत्री के दो आवासों समेत पांच जगहों पर छापा मारा है.मुजफ्फरपुर में ब्रजेश ठाकुर के आरएन पैलेस होटल में सीबीआई की टीम पहुंची .सात अधिकारियों की टीम होटल का चप्पा चप्पा खंगाल रही है. इस होटल को दो साल पहले ही ब्रजेश ठाकुर ने ख़रीदा था.सीबीआई ब्रजेश ठाकुर के गावं के साथ साथ उसकी मिस्ट्री  गर्ल मधु के घर पर भी छापेमारी कर रही है. मधु के घर से काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज वरामद हुए हैं.गौरतलब है कि जब से मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड मामला उजागर हुआ है, मधु गायब है.यानी एकसाथ सीबीआई की टीम एक दर्जन जगहों पर छापा मारा है.

Share This Article