बेगूसराय : डीएम और एसपी के नेतृत्व में मंडल कारा में चली डेढ़ घंटे तक छापेमारी
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में भी बढ़ते अपराध को लेकर डीएम राहुल कुमार और एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की गई. लगभग डेढ़ घंटे चली इस छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक सामान मंडल कारा से बरामद नहीं हुआ. बेगूसराय में डीएम और एसपी के साथ 100 से ज्यादा पुलिस जवान और मजिस्ट्रेटों की देखरेख में जेल के अंदर सभी वार्डों में सघन तलाशी की गई. इस तलाशी में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. डीएम राहुल कुमार ने बताया कि छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. छापेमारी के साथ साथ टीवी और एचआईवी के मरीजों का सिविल सर्जन की देखरेख में जांच भी कराया गया.
बता दें अपराधिक घटनाओं को देखते हुए बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी की गई. कटिहार, सीवान, मोतिहारी के जेलों में छापेमारी अभियान चल रहा है. छापेमारी के दौरान सीवान मंडल कारा से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. समस्तीपुर और लखीसराय मंडल कारा में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामान बरामद हुई है. छापेमारी अभियान जिलों के डीएम के नेतृत्व में च ल रहा है.
पटना के बेउर जेल में एसएसपी गरिमा मलिक के नेतृत्व में छपेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मोबाइल, चाकू, खैनी ज़ब्त किए गए। वहीं सीवान जेल में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की. सुबह-सुबह छापेमारी टीम के पहुंचते ही जेल में खलबली मच गई. अभी बंदी नीद से जगे ही थे कि काफी तादाद में पुलिसबल के साथ पहुंचे एसडीओ सदर व डीडीसी ने जेल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के आपत्तिजनक सामग्री के मिलने की सूचना नहीं है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.