रोहतास : बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद, तस्कर भागने में रहे कामयाब

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पुलिस के लगातार छापों और कार्रवाई के बावजूद इन दिनों तस्कर, माफिया और अपराधियों ने बिहार पुलिस के नाक में दम कर रखा है. एक तरफ शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आते तो वहीं गांजा और दुसरे मादक पदार्थों के तस्कर भी अपनी पूरी सक्रियता दर्शाते हैं. ताजा मामला रोहतास का है जहां पुलिस छापेमारी में एक बोलेरो कार से 43 किलो गांजा बरामद हुआ है. जानकारी अनुसार सोमवार शाम रोहतास मॉडल थाना पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि भारी मात्र में गांजे की बड़ी खेप एक गाडी से सासाराम के रास्ते उत्तरप्रदेश भेजा जा रहा है.

इस सुचना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जाल बिछाया और मॉडल थानाध्यक्ष मो. इरशाद के ने गश्ती दल के साथ गौरक्षणी में बोलेरो को पकड़ लिया. बोलेरो गाड़ी से 43 किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया. जबकि तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस जब्त बोलेरो गाड़ी के नंबर UP-86-E-5971 के आधार पर तस्करों की शिनाख्त में लगी हुई है. बता दें कि इससे पूर्व भी शिवसागर टोल प्लाजा से लगभग 85 किलो गांजा जब्त कर 2 महिला सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया था.

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी का साइड इफ़ेक्ट हो रहा है. शराबबंदी के बाद नशे के आदी लोग अब गांजा, अफीम और चरस का सेवन करने लगे हैं. बढ़ती मांग को देखते हुए बिहार में गांजा, अफीम और चरस की तस्करी बहुत तेज हो रही है. इतना ही नहीं तस्कर मोटी रकम कमाने के चक्कर में इसे दुसरे राज्यों में भी सप्लाई कर रहे हैं. हालांकि पुलिस लगातार छापेमारी कर उनके मंसूबों पर पानी फेर रही है, बावजूद इसके मादक पदार्थों की तस्करी में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article