गुमला में दिनदहाड़े गोली मारकर व्यक्ति की हत्या

City Post Live
गुमला में दिनदहाड़े गोली मारकर व्यक्ति की हत्या
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: गुमला शहर से छह किलोमीटर दूर उर्मि ढलान के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े एक साइकिल सवार व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि मृतक गुमला थाना क्षेत्र के बरवा टोली गांव निवासी माघी उरांव है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। बताया जाता है कि माघी उरांव साइकिल से अपने घर से गुमला काम करने के लिए जा रहा था। इसी बीच किसी अज्ञात अपराधी ने उसे गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Share This Article