मुंबई में चोरी कर घर भागा शख्स बिहार से गिरफ्तार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुम्बई में नौकर का कम कर रहे एक बिहारी ने बिहारियों को बदनाम कर दिया है.जिस कारोबारी के घर वह काम कर रहा था, वहां से लाखों रुपये के आभूषण और कैश की चोरी कर अपने जमुई जिला स्थित घर भाग आया.जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना इलाके से पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार श्रीकांत यादव के घर से 38 लाख का आभूषण और साढ़े आठ लाख नगद बरामद किया है. लाखों का आभूषण और नगद के चोरी का आरोपी श्रीकान्त यादव मुंबई के कारोबारी विवेक जगन्नाथ भोले के घर मजदूरी का काम करता था. मुंबई के कादम्बली थाना में केस दर्ज होने के बाद ये कार्रवाई की गई.

मुम्बई और जिला पुलिस ने चंद्रमंडीह थाना के सगदनीडीह गांव स्थित घर से श्रीकांत यादव को गिरफ्तार किया जहां से चोरी के आभूषण और नगद बरामद किया गया. पुलिस ने बताया है कि कारोबारी के घर में इंटीरियर का काम करने वाले श्रीकांत यादव ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि श्रीकांत यादव अपनी पत्नी के साथ बुधवार को मुम्बई से अपने घर लौटा था. मुंबई के कारोबारी विवेक जगन्नाथ भोले कादीम्बली थाना में आवेदन देते हुए केस दर्ज कराया था कि उसके घर से 41 लाख 50 हजार 5 सौ का सोने का गहना और 2 लाख नगद की चोरी कर उनके घर काम करने वाला शख्स फरार हो गया है. इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस घटना की जानकारी जमुई एसपी को दी. तब जमुई एसपी शौर्य सुमन ने पुलिस की एक टीम बनाकर जिसमें मुंबई से आए पुलिस के दो अधिकारी हेमंत गीते और इंद्रजीत भी शामिल थे, कार्रवाई शुरू की. तब अपने मालिक के घर से चोरी कर घर भागे श्रीकांत यादव को उसके गांव सगदनीडीह से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने श्रीकांत यादव के घर छापेमारी की तब साढ़े आठ लाख नगद रुपए के अलावा सोने के गणपति की दो मूर्ति जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 65 हजार, 1 लाख 30 हजार का सोने के एक गहना हार जिसकी कीमत एक लाख 57 हजार, सोने के एक नेकलेस जिसकी कीमत 1 लाख नब्बे हजार है, 5 लाख 40 हजार के सोने के बिस्किट, डायमंड जड़ा 2 लाख 20 हजार का बिस्किट, दो महंगी घड़ियां जिसकी कीमत डेढ़ लाख है. इस तरह लगभग 38 लाख के आभूषण और साढ़े आठ लाख कैश श्रीकांत यादव के घर से बरामद हुआ है.

गिरफ्तार श्रीकांत यादव मुंबई के एक कारोबारी के घर बीते 10 साल से इंटीरियर डिजाइन का काम करता था. उसने अपने मालिक के घर से लाखों रुपए के आभूषण और दो लाख कैश की चोरी कर ली और घर भाग आया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले शख्स के साथ आभूषण और कैश बरामद कर लिए गए हैं. एसडीपीओ ने यह भी बताया कि चोरी करने के बाद कुछ आभूषण मुंबई में ही श्रीकांत यादव बेचकर कैश बना लिया था जिस कारण ही उसके बाद से नगद ज्यादा बरामद हुआ है.

Share This Article