प्रतिबंधित मांस के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढाई क्विंटल प्रतिबंधित मांस जब्त

City Post Live

प्रतिबंधित मांस के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढाई क्विंटल प्रतिबंधित मांस जब्त

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: लॉक डाउन के दौरान भी प्रतिबंधित मांस का कारोबार हो रहा है। गुरुवार को गिरिडीह पुलिस ने शहर के कुरैशी मुहल्ला में प्रतिबंधित मांस के कारोबारियों के अड्डे पर छापेमारी कर दर्जन भर गौवंश व उनके बछडों को मुक्त कराया। वही ढाई विक्वंटल से अधिक प्रतिबंधित मांस के साथ दर्जन भर बाईक को भी जब्त किया है। मुक्त कराएं गए गौवंशों को पचंबा गौशाला भेज दिया गया। हालांकि पुलिस को देखते ही मांस कारोबारी व उनके शार्गिद फरार होने में सफल रहे। बताया गया कि गुप्त सूचना के बाद गुरुवार की सदर एसडीएम राजेश प्रजापति के नेतृत्व में स बीडिओ गौतम भगत, सीओ रवीन्द्र सिन्हा, डीएसपी विनोद रवानी, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो के अलाले एसआई प्रदीप कुमार और राजीव सिंह के साथ काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों ने पहले कुरैशी मुहल्ला की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान चकमा देकर मांस कारोबारी फरार होने में सफल हो गये । कार्रवाई की शुरुआत मुहल्ले के सबसे बड़े प्रतिबंधित मांस कारोबारी मिट्ठु कुरैशी के अड्डे से की गई। जवानों ने मिट्ठु कुरैशी के दुकान में लगे ताले को तोड़ा। इसके बाद दुकान में रखे प्रतिबंधित मांस को जब्त किया। इसके पश्चात राजा कुरैशी, शैलाब कुरैशी, राहुल कुरैशी के दुकानों में पहुंचे,। राजा कुरैशी के दुकान से पांच बाईक भी जब्त की गयी। जबकि राहुल कुरैशी के अड्डे से भी छह बाइक को जब्त कर पुलिस थाना ले गई। जानकारी के अनुसार कुरैशी मुहल्ला के मिट्ठु कुरैशी, विक्की कुरैशी, बब्बन कुरैशी, राहुल कुरैशी और राजा कुरैशी प्रतिबंधित मांस के सबसे बड़े कारोबारी है।

Share This Article