सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: झारखंड के देवघर जिले की पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले के सारठ और पाथरौल थाना क्षेत्र तथा पथरड्डा ओपी क्षेत्र से 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी सिन्हा ने बताया कि दो अलग-अलग टीमों ने सारठ थाना क्षेत्र और पथरड्डा ओपी क्षेत्र से 10 और पाथरौल थाना क्षेत्र से 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने एवं उसे चालू कराने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी हासिल कर ठगी किया जाता था। इसके अलावा केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर भी उनके आधार लिंक खाता से पैसे की ठगी की जाती थी। इसके अलावा अपराधी फोन पे, पेटीएम मनी रिक्वेस्ट भेजकर उनसे ओटीपी नंबर प्राप्त कर ठगी करते थे। साथ ही गूगल पर विभिन्न प्रकार के वैलेट एवं बैंक के फर्जी कस्टमर केयर नंबर का विज्ञापन देकर भी ठगी करते थे। इसके अलावा टीम व्यूअर और क्वीक सपोर्ट जैसे एप इंस्टॉल कराकर भी ग्राहकों से ठगी करने का काम करते थे।
देवघर साइबर पुलिस टीम को आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सारठ थानां छेत्र के और पथरद्दा छेत्र में छापेमारी कर 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अपराधियों के पास से 43 मोबाइल,54 सिमकार्ड,32 पासबुक,एटीएम 14,चेकबुक 5,और 96 हजार नगद के अलावा एक आल्टो कर और एक मोटर साईकिल भी बरामद किया गया है।ये सभी साइबर अपराधी बैंक ग्राहकों से फर्जी मोबाइल से फर्जी बैंक अधिकारी बन ठगी करते हैं।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान शेखर मंडल (24वर्ष) , वरूण कुमार मंडल (28वर्ष) , नितेश कुमार मंडल (24वर्ष), बासुदेव कुमार मंडल (21वर्ष) , रामाकांत कुमार मंडल (19वर्ष) ,बमभोला कुमार मंडल (35वर्ष) , राकेश कुमार मंडल (19वर्ष) , सागर कुमार मंडल (19वर्ष) , धनंजय मंडल (28वर्ष) , रंजीत कुमार दास (40वर्ष) , संजय महरा (27वर्ष) , शेखर कुमार दास (20वर्ष) , श्यामसुंदर दास (20वर्ष) , सुनील कुमार मेहरा (20वर्ष) , विकास कुमार महरा (20वर्ष) , देवव्रत महरा (22वर्ष) , अमित कुमार दास (19वर्ष) और पंकज दास (24वर्ष) शामिल है। इनके पास से 43 मोबाइल, 54 सिम, 32 पासबुक, 14एटीएम, 5 चेकबुक, 1 लैबटॉप, 96 हजार नकद और 1 मोटरसाईकिल बरामद किये गये हैं