सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मधुबनी जिले के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश मिश्रा रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए हैं, मुजफ्फरपुर से उनके अचानक रहस्यमय तरीके से गायब होने को लेकर शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है. मामले को लेकर परिजनों ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना में आवेदन दिया है.गायब DPO राजेश मिश्रा की पत्नी अर्चना कुमारी ने बताया कि वो शनिवार को छुट्टी पर घर आए थे. रविवार को दोपहर में पैदल निकले, लेकिन लौटकर नहीं आये. उनका मोबाइल भी बंद है. उनके घर से निकलने का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमे साफ तौर पर दिख रहा है कि DPO पैदल निकल रहे हैं.
पत्नी ने अहियापुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनके पति का कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ न ही किसी से दुश्मनी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नगर डीएसपी रघुव दयाल ने बताया की DPO की खोजबीन चल रही है.हालांकि, जिस तरीके से वह घर से निकले हैं, उससे पुलिस भी पसोपेश में है. बताया जा रहा है कि वे किसी बात को लेकर वह अधिक तनाव में थे, इसलिए बिना किसी को बताए घर से निकल गए. पुलिस उनके मोबाइल का काल डिटेल्स व टावर लोकेशन की जांच कर गुत्थी सुलझाने में जुटी है. अंतिम लोकेशन बीबीगंज बताया जा रहा है, जिसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ है.
शुरुआती जांच में पता चला कि साइबर फ्राड गिरोह द्वारा उनका वीडियो बना लिया गया था. इसके बाद से उनको ब्लैकमेल किया जा जा रहा था. इसको लेकर उनके द्वारा कई बार साइबर फ्रॉड को रुपये भी देने की बात सामने आई है. इसके मद्देनजर उनके बैंक खाते का डिटेल्स निकाले जा रहे हैं.