मधुबनी में सौतेली मां ने बच्‍चे की पीट पीट कर की हत्या

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव : बिहार के मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है| एक सौतेली माँ ने 12 वर्षीय मासूम की हाथ पैर बांध कर पीट- पीटकर हत्या कर दी। खबरों के मुताबिक विकास ने शुक्रवार की दोपहर हरलाखी में एक दुकान से कोई सामान दुकानदार को बिना बताए उठा लिया था जिसे दुकानदार ने यह देख लिया और उसे पकड़कर उसकी सौतेली मां संगीता देवी के पास लाया| इस से आक्रोशित होकर संगीता देवी बच्चे को घर ले जाकर उसके हाथ-पैर बांध कर उसे पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद रातभर हाथ-पैर बंधे ही छोड़ दिया और रात में उसे खाना भी नहीं दिया जिसके बाद शनिवार सुबह जगने पर बालक घर में मृत पड़ा हुआ पाया गया। जानकारी मिलते ही हरलाखी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संगीता देवी को हिरासत में लेकर शव को अपने कब्जे में कर लिया।

Share This Article