मधुबनी से सता है नेपाल का बॉर्डर.वहां के लोगों का नेपाल से बेटी रोटी का रिश्ता है.दोनों देश के लोग बेरोकटोक आते जाते रहते हैं.नेपाली बिहार आकर तो बिहारी नेपाल जाकर रोजी रोटी कमाते हैं.
सिटीपोस्टलाईव:मिथिलांचल में नेपाली शराब की खेप बड़ी मात्र में पहुँच रही है. शराब का कारोबार जोरशोर से चल रहा है.अड़ेर थाना के ढ़ंगा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मरा.रामजी सहनी के घर के समीप फूस की झोपड़ी से 372 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया. डीएसपी पुष्कर कुमार तथा पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने अड़ेर थाना परिसर में गुरूवार को बताया कि ढ़ंगा गांव के रामजी सहनी अपने घर के निकट फूस की झोपड़ी में चार बोरी में नेपाल निर्मित देसी शराब छुपाकर रखा था.
गुप्त सूचना के आधार पर अड़ेर के थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर छुपाकर रखी हुई शराब बरामद कर जब्त कर लिया है. रामजी सहनी शराब कारोबारी हैं और उनके विरूद्ध पूर्व में भी अड़ेर थाना में शराब के कारोबार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. डीएसपी ने कहा कि शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जबकि कारोबारी अपने घर से फरार हो गया. चोरी छिपे शराब की बिक्री करने व पीने वालों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस धर पकड़ अभियान चला रही है.
पूलिसका भी मानना है भारत नेपाल के बीच खुला बॉर्डर होने की वजह शराब की खेप आसानी से जिले में पहुँच जा रही है.पुलिस नेपाली शराब के कारोबार का सूत्र समझाने में लगी है.ताकीसके सूत्रधार को पकड़ा जा सके.गौरतलब है कि मधुबनी से सता है नेपाल का बॉर्डर.वहां के लोगों का नेपाल से बेटी रोटी का रिश्ता है.दोनों देश के लोग बेरोकटोक आते जाते रहते हैं.नेपाली बिहार आकर तो बिहारी नेपाल जाकर रोजी रोटी कमाते हैं.ऐसे में हर रोज खुले बॉर्डर से आने जानेवाले हजारों लोगों पर नजर रख पाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है.