मधुबनी : मैट्रिक की परीक्षा का फार्म भरने के लिए की जा रही अवैध वसूली

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिला के लौकही प्रखंड अन्तर्गत नरेंद्रपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरेंद्रपुर मे छात्र एवं छात्राओं से मैट्रिक की परीक्षा का फार्म भरने के दौरान अवैध वसूली व धमकाने का मामला सामने आया है. बता दें कि, फ़ॉर्म भरने का फी सरकार द्वारा (जेनरल 855) और (रिजर्व्ड 755) पारित किया गया है. लेकिन, इस स्कूल में छात्र-छात्राओं से विद्यालय के हेडमास्टर गीता देवी के द्वारा 1450 रुपया की अवैध वसुली की जा रही है.

वहीं, हेडमास्टर गीता देवी के द्वारा लिए जा रहे पैसों का रसीद भी नहीं दे रही है. वहीं, इस मामले की शिकायत मिलने पर जब नेऊर गांव निवासी व समाजसेवी सुमन कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह ने विद्यालय पहुंच प्रधानाचार्या गीता देवी से बात करने की कोशिश की कि, आपके द्वारा किस चीज़ का 1450/- रुपया लिया जा रहा है और विद्यार्थियों को रसीद क्यों नही दे रहे? तो इसपर उन्होंने ने कहा कि, इसमें हम अकेले नहीं हैं बल्कि इसमें शिक्षा समिति भी मिला हुआ है.

जबकि, सुमन कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह का कहना है कि हमारे सामने में हेडमास्टर गीता देवी ने अपने स्कूल की दूसरे मैडम को बोली कि कौन-कौन स्टूडेंट हंगामा कर रहा है उनका नाम नोट करो और उनके पेरेंट्स का नाम भी नोट करो. जो कि सरासर तानाशाही का मामला है.

मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट

Share This Article