सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के बिस्फी में निजी अस्पतालों के कारस्तानी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर कोई भी दंग रह जायेगा. यह मामला बच्चा गायब करने का है. दरअसल, एक महिला पिछले दिनों बिस्फी के लाइफ केयर सेंटर नाम के निजी हॉस्पिटल में प्रसव कराने पहुंची थी. जहां, उसके साथ जो हुआ वह चौंकाने वाला था. महिला का कहना है कि, उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. प्रसव के दौरान उसने डॉक्टरों को आपस बातचीत करते हुए सूना कि दो बच्चा हुआ है. फिर, अगले ही पहल बच्चे को गायब करने की भी बात सुनी. लेकिन, जब वह पूरी तरह होश में आई तो उसे यह बताया गया कि उसनें एक ही बच्चे को जन्म दिया है.
निजी अस्पताल में बच्चा गायब करने का मामला सामने आया तो स्थानीय लोगों ने मामले की छानबीन करना शुरू किया. तब पता चला कि अस्पताल में बाहर से ऐसे कथित डॉक्टर व उनके सहयोगी आते हैं जिनके पास ना तो कोई डिग्री है और ना ही आई कार्ड है. इसी क्रम में उक्त अस्पताल के कथित डॉक्टर व उसके सहयोगी को स्थानीय लोगों के साथ राकेश यादव ने पकड़ लिया और सवाल जवाब करने लगे तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. यहां तक कि विवाद बढ़ता देख डॉक्टर व उसके सहयोगी आगे से अस्पताल नहीं आने की भी बात कहते हुए नजर आये.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट