सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के घर पर चोरों ने हाथ साफ़ किया है. एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कौटिल्य नगर स्थित मदन मोहन झा के निजी आवास पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. मदन मोहन झा के बेटे माधव ने मीडियाकर्मियों को इस बात की जानकारी दी है कि चोरों ने आभूषण नगद समेत कई चीजें चुरा ली हैं.
चोरी की घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे. मदन मोहन झा इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं. चोरी की इस घटना के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है, लेकिन जितनी सुरक्षा होनी चाहिए थी उतनी नहीं है. अगर उस रात में वे उस कमरे में सोए होते तो पता नहीं उनके साथ कौन सी घटना घट जाती.