प्रेमी ने गर्भपात की दवा के बदले खिला दिया जहर, प्रेमिका की मौत
प्रेमी ने गर्भपात की दवा के बदले खिला दिया जहर, प्रेमिका की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र की एक युवती की जहर खाने से सोमवार को मौत हो गई । युवती के परिजनों का आरोप है कि मृतिका के प्रेमी ने उसे गर्भपात की दवा के बदले जहर खिला दिया। जिससे युवती की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग गाँव कि एक युवती का प्रेम प्रसंग इसी गांव के वीरेंद्र भुईयां नामक युवक से पिछले कई महिनों से चल रहा था । इसी बीच युवती गर्भवती हो गई। जब प्रेमी को पता चला कि उसकी प्रेमिका गर्भवती हो गई है तो उसने प्रेमिका को गर्भपात कराने का दबाव देने लगा। साथ ही यह भी झांसा दिया कि गर्भपात के बाद वह प्रेमिका से शादी कर लेगा। प्रेमी के झांसे में आकर युवती गर्भपात के लिए तैयार हो गई। उसके बाद युवती को उसके प्रेमी ने गर्भपात की दवा के बदले जहर लाकर दे दिया।
रात दवा खाने के बाद युवती की हालत बिगड़ने लगी। हालत खराब होता देख युवती के परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल लाया।जिससे पता चला कि युवती ने जहर खा ली है। पूछताछ में युवती ने अपनी मां को बताया कि वीरेंद्र ने उसे गर्भपात की दवा खाने को दी थी। उसी दवा को खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी है। इधर युवती की स्थिति बिगड़ने के बाद उसे लातेहार रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । इस संबंध में मनिका थाना प्रभारी प्रभाकर मुंडा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।