प्रेम जाल में फांस छात्रा का यौवन शोषण ,विवाह के लिए दबाव बनाया तो हो गई हत्या

City Post Live

रिपोर्ट के मुताबिक पढ़ाई के दौरान मृतका की मुलाकात जंदाहा निवासी नवीन कुमार नामक युवक से हुई.यह मुलाक़ात दोस्ती में और फिर प्यार में बदल गई .उनकी मुलाकात प्रेम में कब बदल गई किसी को भनक ही नहीं लगी.. गत 27 मई को युवती अचानक गुमशुदा हो गई है मामले की सूचना के बाद परिजन युवती की तलाशते-तलाशते आरोपी युवक घर

सिटीपोस्टलाईव:बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को एक छात्रा की हत्या कर उसकी लाश छिपाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.पहले प्रेम के जाल में छात्रा को फांसा फिर उसके साथ मौज-मस्ती की .और जब वह गर्भवती हो गई और शादी के लिए दबाव बनाया तो उस्की हत्या कर दी.बीए पार्ट 2 में छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर हत्या को अंजाम दिया गया है. मृतका की पहचान कृपा कुमारी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से समस्तीपुर जिले की है और पटना में रहकर पढ़ाई कर रही थी.

रिपोर्ट के मुताबिक पढ़ाई के दौरान मृतका की मुलाकात जंदाहा निवासी नवीन कुमार नामक युवक से हुई.यह मुलाक़ात दोस्ती में और फिर प्यार में बदल गई .उनकी मुलाकात प्रेम में कब बदल गई किसी को भनक ही नहीं लगी.. गत 27 मई को युवती अचानक गुमशुदा हो गई है मामले की सूचना के बाद परिजन युवती की तलाशते-तलाशते आरोपी युवक घर जंदाहा पहुंचे तो पता चला कि युवती की हत्या के बाद उसका अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है.

परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की अधजली लाश बरामद कर लिया है. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, घटना के बाद आरोपी युवक घर से फरार है.इस घटना के बाद से छात्र के परिजन सकते में हैं.उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि जिस बेटी को डोली में बिठाकर रानी की तरह ससुराल भेजने का सपना देखा तो उसी की अर्थी उन्हें उठानी पड़ रही है..

TAGGED:
Share This Article