सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी पटना के पीरबहोर थाने में एक मामला दर्ज हुआ है.साइबर अपराधियों ने यूट्यूब का लिंक भेज कर लाइक करने और घर बैठे रुपए कमाने का झांसा देकर एक युवक के खाते से 3 लाख रुपए उड़ा लिए. पीड़ित व्यक्ति पटना जिले के पीरबहोर इलाके का रहने वाला है. उसने पीरबहोर थाने में केस दर्ज कराया है. पीड़ित व्यक्ति इरशाद अली के मुताबिक पहले तो साइबर अपराधियों ने उसे घर बैठे कमाई करने की बात कह कर उसे कुछ रुपए भेजे और इसके बाद उसके खाते से 3 लाख रुपए निकाल लिए.
1 मार्च को शाम 7:25 पर जब व्हाट्सएप पर एक कंपनी का नाम लिखकर मैसेज आया. उसे जॉब का ऑफर दिया गया. झांसा यह दिया दिया था कि यूट्यूब पर तीन लिंक भेजे जाएंगे, जिसे उसे लाइक करवाना होगा और इस तरीके से उसको घर बैठे आमदनी हो सकती है. इसके बाद 2 मार्च की सुबह 10:58 पर इरशाद को एक वीडियो लिंक मिला और साइबर अपराधियों ने इसे लाइक करवाने को कहा, जब उसने वीडियो को लाइक करवा दिया तो टेलीग्राम अकाउंट के जरिए साइबर अपराधियों ने उसे 150 रुपए भेजे. इसके बाद 1000, 4400 और 5000 रुपए भी भेजें। इसके बाद इरशाद साइबर अपराधियों के झांसे में फस गया.
इसके बाद साइबर अपराधियों ने 5 मार्च लेकर 7 मार्च के उसके अलग-अलग खातों से लगभग 3 लाख 4 हजार 860 रुपये निकासी कर ली. तब जाकर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.लेकिन ये सबको पता है कि अभी पुलिस के लिए साइबर क्राइम कितनी बड़ी चुनौती है.इसलिए इस तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के लिए एकमात्र रास्ता सावधानी ही है.