धनबाद में बैंक से पैसे निकाल कर जा रही महिला से लूटपाट
धनबाद में बैंक से पैसे निकाल कर जा रही महिला से लूटपाट
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के हरिहरपुर थाना अंतर्गत गोमोंं के समीप नाला पार निवासी जुलेखा खातुन के हाथों से खेशमी रेल फाटक हनुमान मंदिर के समीप पल्सर पर सवार दो अपराधियों ने एक लाख रूपये से भरा हुआ झोला झपटामार कर भाग निकले । भुक्तभोगी महिला ने बताया कि बाईक सवार झोला छिनकर तोपचांची की ओर भागे । महिला के अनुसार तेतुलमारी में बीसीसीएल मेंं काम करती है और एसबीआई कतरास से घरेलु काम के लिए एक लाख रूपये निकालकर अपने बेटे के साथ तोपचांची के रास्ते ट्रेकर से गोमो तक आई। वह ट्रेकर से हनुमान मंदिर के पास उतर कर खड़ी हुई और बेटा ट्रेकर वाले को भाड़ा देने लगा। इस दौरान एक पल्सर बाईक पर सवार दो अपराधियों ने हेलमेट लगाये हुए आए और उसके हाथ से झोला छिनकर तोपचांची की ओर भाग निकले। इस छिनाझपटी में वह गिर गई जिससे उसके हाथ मे चोट भी लगा है । स्थानीय लोग कुछ समझ पाते इससे पहले पल्सर सवार अपराधी भाग चुके थे। लोगो ने घटना की सूचना तोपचांची थाना को भी दी है। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगो मे भय ब्याप्त है।