समस्तीपुर में दिनदहाड़े 31 लाख रुपए की लूट, जारी है पुलिस छापेमारी

City Post Live

समस्तीपुर में दिनदहाड़े 31 लाख रुपए की लूट, जारी है पुलिस छापेमारी.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) से एक अपराधिक वारदात की बड़ी खबर आ रही है.अपराधियों ने दिनदहाड़े कैश लूट (Cash Loot) की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. हथियारबंद अपराधियों ने शहर के एम के ट्रेडर्स के कर्मचारियों से दिनदहाड़े 31 लाख 75 हजार रुपए लूट लिया है. बाइक सवार रहे तीन की संख्या में अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब एमके ट्रेडर्स के कर्मचारी बैंक में रुपया कर्म जमा करने जा रहे थे.

ये लूट की वारदात समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर इलाके की है. मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वो भी सकते में आ गई.लूट की इस घटना के बाद पुलिस फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

गौरतलब है कि समस्तीपुर में इससे पूर्व चकमेहशी थाना इलाके में भारत फाइनेंस कंपनी में पिछले 17 जनवरी को हुए 17 लाख लूट के मामले का पूरे नाम का खुलासा नहीं कर पाई है वहीं अपराधियों द्वारा किए गए कई बड़े वारदात अभी भी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है.हालांकि पुलिस का दावा है कि गैंग की पहचान हो चुकी है और बहुत जल्द लूटेरे उसकी गिरफ्त में होगें.

Share This Article