सिटी पोस्ट लाइव : सीतामढ़ी से बड़ी खबर सामने आ रही है। पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात हुई है। लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। पेट्रोलपंप कर्मी को घायल कर अपराधी दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गये
मेजरगंज थाना क्षेत्र के मेजरगंज-डूंगरी रोड पर नारायण पेट्रोलियम नामक पेट्रोल पंप से शनिवार की शाम तकरीबन सात बजे अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपये लूट लिए और भाग निकले।
बताया जा रहा है कि एक अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधी पेट्रोल पंप पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने पेट्रोल पंप के एक कर्मी को पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया। पेट्रोल पंप के संचालक ने बताया कि उन दोनों अपराधियों ने उस कर्मी से दो लाख रुपये लूट लिए।
अपराधी नीले रंग की अपाची बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने नोजल मैन से बाइक की टंकी को फुल कर देने को कहा। इसपरउस कर्मी ने पूछा कि क्या मीटर की रीडिंग के हिसाब से बाइक की टंकी फूल करूं?उसके इतना पूछते ही बाइक पर सवार एक अपराधी ने अपनी कमर सेपिस्टल निकाल ली और हवाई फायरिंग की। इसके बाद पिस्टल की बट से पेट्रेाल पंप कर्मी को घायल कर दिया और नोजल मैन से दो लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद दोनों अपराधी वहां से फरार हो गए।वारदात के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।